15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन मिनी गोल्ड शिविर का अवलोकन
देवास। देवास जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर जो की पद्मजा स्कूल खेल मैदान पर चल रहा है इसका अवलोकन देवास जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वप्निल जैन, मध्य प्रदेश के मिनी गोल्फ के उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी पंकज वर्मा ने किया। शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिका ने कहा इस शिविर के माध्यम से हमें फिजिकल एवं फिटनेस के बारे में लाभ मिल रहा है। शिविर हमें ऊर्जा प्रदान कर रहा है शिविर में हमें एसोसिएशन द्वारा सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाडियों का उत्साह इस खेल को और भी रोमांचक बना रहा है। शिविर में अदिति पवार, करुणा मालवीय, कनक शर्मा, कनक जैन, तंशी जैन, आभा बैरागी, वैष्णवी विजयवर्गीय, पलक मालवीय, मन्नत कराडिया, नैतिक जैन, भविष्य नागर ,प्रेम विश्वास, तनिष्क अनवेकर ,कवलजीत सिंह, विशाल रजवानी ,जसप्रीत सिंह, अमित चौहान ,प्रथम मालवीय, श्रेयांश कुमावत ,अथर्व मालतारे ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ खिलाडियों को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments