देवास [शकील कादरी] एमेच्योर कराते एसोसिएशन जिला देवास, भारत विकास परिषद व खेल विभाग के सहयोग से तुकोजी
राव पवार स्टेडियम में पक्षियों के लिए सकोरे वा दाना पानी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में विभिन्न खेल संगठन के पदाधिकारी व बच्चे मौजूद थे। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था की गई। जिसमे एमेच्योर कराते एसोसिएशन के सचिव राजीव चौहान, एसोसिएशन उपाध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद अध्यक्ष मीना राव, वॉलीबॉल एनआईएस जाया बघेल, हॉकी एसोसिएशन की ओर से सुधीर सर, अंकित सर एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। भारत विकास परिषद की कोषाध्यक्ष शालिनी चौहान, नेहा अग्रवाल ,मेघा गोयल ,बबलू राव उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी खिलाड़ियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। उक्त जानकारी एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमावत
ने दी। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।
0 Comments