Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ्य जीवन का आधार नियमित व्यायाम एवम संतुलित आहार है :- सहज सरकार 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीवन में नियमित योग साधना का लिया प्रण।

स्वस्थ्य जीवन का आधार नियमित व्यायाम एवम संतुलित आहार है :- सहज सरकार 
देवास। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित विश्व योग दिवस के कार्यक्रम कार्यान्वयन के दौरान  शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजोदा,भानगढ़,सिया,बरखेड़ा कोतापाई,अमरपुरा आदि विद्यालय में आयोजित योग साधना कार्यक्रम को ऑनलाइन गुगल मीट द्वारा संबोधित करते हुवे कार्यक्रम अतिथि श्री सहज सरकार ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन का आधार नियमित व्यायाम एवम संतुलित आहार है लंबी आयु एवम निरोगी काया के लिए सभी को नियमित व्यायाम करना चाहिए।

नियमित योग साधना से हम स्वयं स्वस्थ्य रहकर समाज एवम देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने में समर्थ हो सकते है। स्वामी विवेकानंद द्वारा संपूर्ण विश्व को एकात्म की संज्ञा देखकर यह संदेश दिया था कि संपूर्ण विश्व बंधुत्व के भाव में रहकर नया कीर्तिमान रच सकता है।कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र शासकीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 अंतर्गत संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के संदेश का प्रसारण किया गया। ऑनलाइन मीट के दौरान मंजू शिंदे,परवीन शेख,बिंदु तिवारी,शकुंतला मालवीय,हेमंत कानूनगो,विक्रम सिंह मालवीय,समंदर सिंह चौहान,अजय शर्मा,प्रकाश वर्मा,संतोष बरुआ,रश्मि शुक्ला,मीना खत्री,रमेश जोशी,विशाल शर्मा,विशाल गुप्ता,अभिलाषा तिवारी आदि ने योग साधना का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह ठाकुर ने किया,आभार जनशिक्षक वर्षा नेगी ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...