देवास। नमामी देवी जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत स्थानिय मेंढकी तालाब की सफाई अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा तालाब व आसपास के क्षेत्र की सफाई वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, पज्ञपु चौधरी, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा सहित दिलीप मालवीया, चंदन सोनी, अरूण तोमर, श्याम सुन्द्रर रघुवंशी, राजेश कौशल, अनिता ठाकुर, विजेता पंद्रे, सुनील बाली आदि उपस्थित रहे।
0 Comments