जन प्रतिनिधियों के साथ निगम की टीम ने किया तालाब पर श्रमदान
देवास। शासन निर्देशानुसार 5 जून से 15 जून तक पूरे प्रदेश मे जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शहर मे स्थित तालाबों, कुंओं एवं बावडीयों की सफाई किये जाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी कडी मे नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित तालाबों कुंओं बावडीयों पर श्रमदान कर सफाई अभियान का कार्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं व नगर निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शुक्रवार 14 जून को वार्ड क्रमांक 45 नागदा गणेश मंदिर के पास स्थित तालाब पर श्रमदान किया गया। किये गये श्रमदान मे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी के साथ वार्ड के रहवासी एवं निगम के पदाधिकारी उपयंत्री दिलीप मालवीया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार सहित चंदन सोनी,श्याम सुन्दर रघुवंशी, राजेश कौशल, अरूण तोमर, अनिता ठाकुर आदि के साथ द्वारा किया गया।
0 Comments