प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन 14 को जुलाई को
देवास। आयुक्त उच्च शिक्षा सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेशानुसार श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित किया गया है। इस हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 14 जुलाई को अटल बिहारी वाजपेयी शा.कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से प्रदेश के समस्त 54 शासकीय महाविद्यालयों का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह श्री कृ.प.शा.स्ना.महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारिक, जिलाधीश ऋषव गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अतिथिगण, महाविद्यालय में स्थापित भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं विद्यार्थी पुस्तक सहायता केन्द्र म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउंटर को औपचारिक रूप से प्रारंभ करेंगे। साथ ही विद्या वन का अवलोकन किया जाएगा। अतिथि एवं अध्यक्षीय उद्बोेधन के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्घाटन समारोह का टू-वे प्रसारण इंदौर से किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों एवं स्नातक/स्नातकोत्तर के नियमित विद्यार्थियों सेे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु विभिन्न संचार माध्यमों से महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सूचना दी गई है। प्राचार्य डॉ. आर.एस. अनारे के दिशा निर्देशानुसार उद्घाटन समारोह के सुचारू क्रियान्वयन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारिक ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियोें सेे कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
0 Comments