उत्कृष्ट विद्यालय देवास में, विजय दिवस मनाया गया
देवास: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय देवास में, विजय दिवस मनाया गया । प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी एवं भूतपूर्व सैनिक एवं विद्यालय के शिक्षक चितांमण पटेल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय थलसेना के शौर्य पराक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बच्चों को अवगत कराया गया तथा भूतपूर्व सैनिक चिंतामण पटेल सर ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत घटनाएं विद्यार्थियों से साझा की। विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक पवन पटेल सर द्वारा कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त श्री योगेंद्र यादव के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा टाइगर हिल को किस तरीके से फतह किया गया, उस घटनाक्रम को श्री पटेल द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया, साथ ही विद्यालय में एनसीसी अधिकारी श्री राम कुमार कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को देशभक्ति का जज्बा किस तरीके से भारतीय सेना में है, इस पर बात की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष वर्मा सर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री नीरज कानूनगो, श्री धु्रव कुमार शर्मा, सर श्री दिनेश कुमार गुदेन, मोहम्मद अजहर सर, श्रीमती पूजा रानी जायसवाल, श्रीमती कीर्ति शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा बिंदल, श्रीमती रितु पंवार, श्रीमती कल्पना सुनानिया, श्रीमती पूनम कौशल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments