महाराष्ट्र समाज ने निकाली दिंडी यात्रा
देवास। आषाढ़ी एकादशी के निमित्त महाराष्ट्र समाज देवास द्वारा भगवान पांडुरंग (विठ्ठल रखुमाई) की दिंडी (शोभा यात्रा) बड़ी धूमधाम से निकाली गई। दिंडी में चल रहे कुछ पुराने सदस्यों द्वारा यह जानकारी दी गई कि विगत साठ वर्षों बाद इतनी बड़ी दिंडी आषाढ़ी एकादशी पर निकली है। समाज के लगभग तीन सौ सदस्य पारंपरिक वेशभूषा पहने ,हाथ में झांझ लिए विठ्ठल नाम का गजर करते हुए समाज से,म.गांधी मार्ग, तहसील चौराहा, मीरा बावडी, विठ्ठल मंदिर (फडणीस का) होते समाज में वापस आए। इसके पूर्व अनिल बेलापुरकर गुरुजी ने दिंडी का पूजन किया।दोपहर दो घंटे संगीता सुपेकर का कीर्तन भी हुआ। शाम सात बजे प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। दिंडी यात्रा में संकेत सुपेकर,शेखर धोड़पकर, सदाशिव जोशी , दिलीप सुपेकर, दिलीप बाकरे,पद्माकर फड़नीस, भूषण अत्रे, दत्त भक्त मण्डल,नयापुरा के सदस्यों आदि का विशेष सहयोग रहा। आभार अध्यक्ष दीपक कर्पे ने माना।
0 Comments