क्षिप्रा फिल्टर प्लांट का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
देवास। क्षिप्रा नदी मे बाढ का पानी आने से टर्बिडीटी की मात्रा अधिक होने से क्षिप्रा का पानी फिल्टर प्लांट पर फिल्टर होकर देवास शहर मे वितरण किया जा रहा है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद राजेश यादव, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, राजेन्द्र ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, विनय सांगते, बाबु यादव, रूपेश वर्मा, राज वर्मा, मुकेश मोदी, नितीन आहूजा, प्रवीण वर्मा के साथ क्षिप्रा स्थित एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती से प्लांट पर हो रहे फिल्टर पानी की जानकारी ली तथा फिल्टर पानी की गुणवत्ता की जांच प्लांट पर स्थित लेब मे होती हे का भी निरीक्षण किया साथ ही पानी के फिल्टर हेतु पानी मे डाले जाने वाले ब्लीचिंग एवं एलम की मात्रा भी चेक की। महापौर ने बताया कि शहर मे वर्षा के दौरान गंदा पानी आने की शिकायत पूर्व मे प्राप्त हुई थी। जिसमे बाढ के दौरान क्षिप्रा नदी मे मटमेला पानी एवं टर्बिडीटी अधिक मात्रा मे होने से पानी फिल्टर करने मे समस्या आ रही थी। उसी को लेकर महापौर ने सभापति एवं परिषद सदस्यों के साथ प्लांट पर औचक निरीक्षण कर समस्त जानकारी ली तथा पानी की गुणवत्ता को भी देखा जो सही पाया गया।
0 Comments