राष्ट्रिय गटका प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ी को ब्रोंस मेडल
देवास: दिनांक 23/08/2024 से 27/08/2024 तक पंजाब के संगरूर में राष्ट्रीय गटका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए देवास जिले के खिलाड़ी युवराज सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमावत , भारत विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना राव, खेल एवम युवक कल्याण विभाग शिप्रा ब्लॉक प्रभारी युनुस खान,युवा समन्वयक राजेश बरना,वूशु संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नगर,भावेश नीम ने खिलाड़ियों को बधाई दी जिला गटका संघ के सचिव श्री राजीव चौहान ने बताया की गटका एक पारंपरिक भारतीय युद्ध कला है जिसे वर्तमान में स्कूल गेम्स वा खेलो इंडिया की मान्यता है वा इस खेल में बच्चे अपना भविष्य बना सकते है।
0 Comments