देवास, 18 सितम्बर 2024/ देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा, परिवहन, संग्रहण और विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी दल ने देवास शहर में होटल/ढाबों, संदिग्ध स्थान, होटल साईनाथ, श्याम सुंदर ढाबा, मीठा तालाब के पास स्थानों पर सर्चिंग की गई। जिसमें 12 केन बीयर, 55 पाव प्लेन देशी मदिरा, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 6650 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह,आबकारी आरक्षक गुरुदत्त वर्मा, दीपक टटवाड़े शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments