पोषण माह अंतर्गत मोटे अनाज के व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला देवास श्रीमती रेलम बघेल के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत सेक्टर बालगढ़ के ग्राम नागदा में पोषण माह कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं द्वारा मोटे अनाज से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड 45 के पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल एवं पार्षद 44 के मुकेश मोदी पार्षद द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन द्वारा पोषण माह के आयोजन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। रामचरण पटेल द्वारा माता को अपने बच्चों के देखरेख एवं पैकेट फूड की जगह घर में बने पौष्टिक खाने गुड चना मूंगफली के उपयोग की सलाह दी गई। मुकेश मोदी द्वारा बच्चों के उचित खानपान एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाने एवं कुपोषण से मुक्त करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं स्वास्थ्य बच्चों की माता को पुरस्कृत किया गया। चलो निभाएं जिम्मेदारी अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पार्षद द्वारा पोषण टोकरी भेंट की गई। इस अवसर पर व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त व्यंजन को पुरस्कृत प्रदान किए गए जिसमें स्थानीय महिला सोनू मोदी सोनू कुमावत एवं जय श्री मोदी को पुरस्कार किया गया एवं लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सीमा वर्मा, दिलशाद शेख, हेमलता जिंदल उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक वंदना खरे द्वारा किया गया। आभार श्रीमती सीमा वर्मा ने माना। आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं संभागीय अध्यक्ष जरीना खान एवं ममता सोनी, उषा कुमावत, शीतल मोदी, संतोषी मोदी, रेहाना, सोना वर्मा, बबीता परमार, शांति पटेल, शांति कुमावत, लक्ष्मी पगारे, सहायिका सीमा मालवीय एवं समस्त सहायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments