सयाजी द्वार देवास पर आयोजित शक्ति पर्व में विविध कला रूपों में देखने को मिला देवी का वैभव और महिमा
----------
‘’शक्ति पर्व’’ में शक्ति आधारित भक्ति गीत, नृत्य नाटिका एवं भजनों की प्रस्तुति हुई
देवास,: मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्री के अवसर पर देवास में सयाजी द्वार पर "शक्ति पर्व" का आयोजन किया गया। शक्ति पर्व के माध्यम से विविध कला रूपों में देवी के वैभव और महिमा को प्रस्तुत किया गया।
"शक्ति पर्व" आयोजन में तीन दलों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमें श्री रमेश चौधरी एवं साथी देवास द्वारा माताजी के भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। सुश्री संघमित्रा तायवाड़े एवं साथी भोपाल द्वारा शक्ति केन्द्रीत नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा नो देवियों की महिमा की प्रस्तुति दी गई। भजन गायक श्री प्रकाश माली एवं साथी बालोतरा (राजस्थान) द्वारा माताजी भजनों का गायन किया गया।
शक्ति पर्व कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री धर्मेंद्र सिंह बेस सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण देवास श्री रवि भट्ट, संस्कृति विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
0 Comments