प्रतियोगिता से खिलाड़ी जो सिखता है उसे वह जीवन भर काम आता है...कलेक्टर ऋषव गुप्ता
देवास:प्रतियोगिता से खिलाड़ी जो सिखाता है उसे जीवन भर काम आता है। खिलाड़ी भावना जीवन के प्रत्यक्ष क्षेत्र में काम आती है। यह विचार जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापती ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धा आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। विशेष अतिथि खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी थे। प्रतियोगिता संयोजक विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर में किया गया।अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारतीय, विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, खेल अधिकारी अभिमन्यु यादव,बीईओ अजय सोलंकी, हेमेंद्र निगम ,मनीष जायसवाल,महेश सोनी,गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी हरीसिंह भारतीय ने दिया।कार्यक्रम मे विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य, ऑफिशियल्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टीमो व खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी स्वर्ण,रजत कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे सॉफ्ट टेनिस,,, बालक वर्ग 14 वर्ष से कम में उज्जैन संभाग प्रथम ,इंदौर संभाग द्वितीय जनजाति विभाग तृतीय रहा।
17 वर्ष से कम बालक वर्ग में उज्जैन संभाग प्रथम ,इंदौर संभाग द्वितीय एवं भोपाल संभाग तृतीय रहा।त 19 वर्ष से कम बालक वर्ग में उज्जैन संभाग प्रथम, इंदौर संभाग द्वितीय एवं भोपाल संभाग तृतीय रहा।
सॉफ्ट टेनिस 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में इंदौर संभाग प्रथम ,भोपाल संभाग द्वितीय एवं जनजाति विभाग तृतीय रहा।
सॉफ्ट टेनिस बालिका वर्ग 17 वर्ष से कम में उज्जैन संभाग प्रथम इंदौर संभाग द्वितीय एवं ग्वालियर संभाग तृतीय रहा।19 वर्ष से कम बालिका समूह में उज्जैन संभाग प्रथम ,गवर्नर संभाग द्वितीय एवं इंदौर संभाग तृतीय रहा।
सोफ्टबाल-- बालक वर्ग 17 वर्ष से कम में उज्जैन संभाग प्रथम इंदौर संभाग द्वितीय एवं सागर संभाग तृतीय रहा । बालिका वर्ग 17 वर्षसे कम में उज्जैन संभाग प्रथम , सागर संभाग द्वितीय एवं इंदौर संभाग तृतीय रहा।
ताइक्वांडो 19 वर्ष से कम बालक वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम , ग्वालियर संभाग द्वितीय एवं रीवा संभाग तृतीय रहा।
ताइक्वांडो 19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम,, सागर संभाग द्वितीय एवं जबलपुर संभाग तृतीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति पवार ने किया आभार सुदेश सांगते ने माना।
0 Comments