देवास। एस एफ ए(स्पोर्ट्स फार आल)गेम्स के तहत विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। जिसमे उपविजेता होकर देवास का नाम रोशन करने वाले युवा खिलाड़ी संकल्प मालवीय को देवास के प्रतिष्ठित व्यवसायीय व बेडमिंटन खिलाड़ी यश सोनी व अक्षय गुप्ता द्वारा प्रोत्साहित करते हुए नगद राशि प्रदान की तथा गणमान्यों ने एन.आई.एस कोच अर्जुन सिंह व रोहित गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
0 Comments