Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता संपन्न------------शतरंज के सभी मैच खेल कर जितना आनंद प्रतिभागियों को आया उतना ही आनंद मुझे भी आया – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता------------आर्यन वार्ष्णेय पहले, माधवेन्द्र प्रताप शर्मा दूसरे और श्रीराम झा ने तीसरे स्‍थान पर रहें

देवास में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
------------
शतरंज के सभी मैच खेल कर जितना आनंद प्रतिभागियों को आया उतना ही आनंद मुझे भी आया – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता
------------
आर्यन वार्ष्णेय पहले, माधवेन्द्र प्रताप शर्मा दूसरे और श्रीराम झा ने तीसरे स्‍थान पर रहें

     देवास 18 नवम्‍बर 2024/ देवास में भोपाल रोड स्थित सेन थाम एकेडमी में आयो‍जित दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कहा कि शतरंज के सभी मैच खेलने के बाद अब मैं यही कहूंगा कि जो जीता वही सिकंदर, शतरंज के सभी मैच खेल कर जितना आनंद प्रतिभागियों को आया उतना ही आनंद मुझे भी आया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की इंटरनेशनल प्रतियोगिता के आयोजन से देवास जिले के शतरंज के खिलाडियों को अपना हुनर दिखाने का एक अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म मिला है। देवास में आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा, जिससे यहां शतरंज में रूची रखने वाले खिलाडियों को अवसर प्राप्‍त हो।   

     इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में आर्यन वार्ष्णेय ने पहले 25000+ट्रॉफ़ी, माधवेन्द्र प्रताप शर्मा ने दूसरे 15000+ट्रॉफ़ी, श्रीराम झा ने तीसरे 10000+ट्रॉफ़ी स्‍थान पर रहें। बेस्ट महिला खिलाडियों में पहले स्‍थान पर करुणानायके मयूरी, दूसरे स्‍थान पर पद्मजा नायडू चौहान, तीसरे स्‍थान पर पूर्वी चंद्रवंशी, चौथे स्‍थान पर कनक थिटेअ और पांचवें स्‍थान पर नीमा इशिका रही।

     बेस्ट मध्यप्रदेश में पहले स्‍थान पर मितांश दीक्षित, दूसरे स्‍थान पर नभाय अकोदिया, तीसरे स्‍थान पर मेदांत जैन, चौथे स्‍थान पर विवान जैन, पांचवें स्‍थान पर अमित सिंह रहे।

     बेस्ट देवास में पहले स्‍थान पर गोखरू भारत, दूसरे स्‍थान पर हार्दिक महाजन, तीसरे स्‍थान पर मुकेश धुरिया, चौथे स्‍थान पर अभिमन्यु सिंह ठाकुर, पांचवें स्‍थान पर नवल नीमा रहे।  सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ई प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, जो की देव शतरंज एसोसिएशन की साइट से खिलाड़ियों को प्राप्त होंगे।

     प्रतियोगिता में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने भी खिलाड़ी के रूप में उपस्थिति दर्ज कराकर सभी मैच खेले और टॉप 10 रैंकिंग में छटवां स्थान प्राप्‍त किया। कलेक्टर श्री गुप्ता का शतरंज के प्रति लगाव और जुनून कई खेल प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है। जिसके चलते भी देवास में लगातार खिलाड़ियों का शतरंज के प्रति झुकाव बढ़ रहा है और देवास सहित पूरे मध्यप्रदेश में शतरंज के खिलाड़ियों की लगातार वृद्धि हो रही है।

     दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पहले दिन पांच राउंड और दूसरे दिन चार राउंड खेले गए। दो दिनों तक खेली गई इस प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए 326 खिलाड़ियों ने अपने शतरंज खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के परिजनों का भी विशेष ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई थी।

     प्रतियोगिता में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति,पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत और भोपाल से श्री राहुल धोते ने भी खिलाड़ी के रूप में भाग लिया और शतरंज के खेल नियमों का पालन करते हुए अपना खेल खेला, जो कि इस प्रतियोगिता के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही।

छठे मुकाबले में हुआ बड़ा उलट फेर

     प्रतियोगिता नौ राउंड में सम्पन्न हुई, लेकिन छठा राउंड सबसे रोचक रहा जब सीएम (कैंडिडेट मास्टर)अश्विन डेनियल ने जीएम(ग्रैंड मास्टर) श्रीराम झा को शतरंज की बाजी में हरा दिया। इसके बाद से ही आने वाले सभी राउंड शतरंज खिलाड़ियों के लिए और भी रोचक हो गए।

वेबसाइड हुई लांच

     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शतरंज खिलाड़ियों को एक नई सौगात देते हुए देवास चेस संघ की वेबसाइट लांच की, अब खिलाड़ी आसानी से इस साइड के द्वारा सभी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जो की उनके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।

डिजिटल बोर्ड पर खेले गए मैच

     प्रतियोगिता में डिजिटल बोर्ड पर भी मैच खेले गए, जिसे लाइव के रूप में पूरे भारतवर्ष के कई शतरंज प्रेमियों ने देखा, यह इस प्रतियोगिता की एक और बड़ी उपलब्धि रही।

विदेशी खिलाड़ियों ने रखी अपनी बात

     श्रीलंका, नेपाल से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता अन्य प्रतियोगिता से काफी बेहतर रही, हमें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके कारण हमने अपने सभी मैच आसानी से खेले जिसके लिए शतरंज संघ की पूरी टीम बधाई की पात्र है।

      इस प्रतियोगिता का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहा कि इस बार इतनी भव्य और बड़ी प्रतियोगिता में आर्बिटर की भूमिका महिला शक्ति ने निभाई। आर्बिटर कंचन चौधरी, नागलक्ष्मी नारापुरम, शिखा पलटा, हिमानी बजाज, वंदना गिलानी, प्रतीक्षा पांडेय, लाशिका देशवाली को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

     प्रतियोगिता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ऑफिशियल टीम के सभी सदस्य राजीव श्रीवास्तव,पंकज वर्मा, अरुण कुवंशी, सितेंद्र सिंह, चेतन राठौड़, पावन पाटिल, सरफराज अहमद सिद्दीकी, निरंजन यादव, मनोज कुशवाह, स्वती शिंदे, सूरज वामनिया, सौरभ विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, मिलन चौहान, श्रीकांत अटवाल, हर्षिता कौशल को अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

विदेशी खिलाड़ी हुए सम्मानित

     विदेशी खिलाड़ियों के इस खेल में सम्मिलित होने के बाद से ही ये खेल प्रतियोगिता और भी दिलचस्प हो गई। श्रीलंका से मयूरी पामोदा करुणा नायके शर्मा, धर्माश्री पथ बेरियागे अशान इसीरू और नेपाल से राजन सुबेदी को सेन थाम एकेडमी व देवास जिला शतरंज संघ द्वारा सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

     प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली सभी कंपनियों के प्रबंधकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अंत में देवास जिला शतरंज संघ के सभी सदस्यों को बधाई दी और उसकी मेहनत की सराहना की, साथ ही सेन थाम एकेडमी के सहयोग की प्रशंसा की।

     समापन अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, इंटरनेशनल चेस मास्टर श्री अक्षत खम्‍परिया, वाइस चांसलर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी डॉ सुनील सोमानी, डायरेक्टर सेन थाम एकेडमी श्री सुनील थॉमस, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक शर्मा, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सक्सेना, महा प्रबंधक उद्योग श्री मंगल रेकवाल, एलडीएम श्री एहसान एहमद, अध्यक्ष देवास शतरंज संघ श्री सुधीर पंडित, उपाध्यक्ष श्री चेतन राठौड़, सचिव श्री पवन यादव, प्रगति एथलेटिक्स क्लब से श्री अनिल श्रीवास्तव, संपादक शतरंज सम्राट मैगजीन मंदसौर श्री नंदकिशोर जोशी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...