देवास वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता स्व. अकरम शेख तृप्ति को द्वितीय पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
देवास। मृदुभाषी, मिलनसार एवं अनेक संस्थाओं से जुड़ क़र समाजसेवा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता स्व. अकरम शेख तृप्ति की रविवार को द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। स्व. तृप्ति समाजसेवा के साथ ही काफी मिलनसार थे। जिससे भी वे मिलते थे अपना मुरीद बना लेते थे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर स्व. तृप्ति ने समाज हित के कई कार्य किए , स्व.तृप्ति की बरसी पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी , भगवान सिंह चावड़ा जी , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष शौकत हुसैन , प्रदीप चौधरी ,पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ,रेखा वर्मा, जगदीश चौहान , हारीश गजधर, शिवा चौधरी पहलवान , महेश चौहान, गुरु चरण सिंह सलूजा, डॉ हन्नान फारूकी , सहित कांग्रेसजनो, इष्टमित्रों एवं स्नेहियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ,
0 Comments