मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने रोलर बास्केटबॉल चंडीगढ़ में जीता स्वर्ण पदक
देवास। मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर खान ने बताया कि 16 से 17 नवंबर 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 8 वीं रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम मे शहर के ध्रुव चौहान,सात्विक शिवहरे ,क्रिस्टल जाधव , रतनदीप पटेल , जीत मीना , राघव काले , कुशाल एन्सल , कृष्णा कामदार ,हर्षित वर्मा , हरिप्रिया यादव अंडर 14 ओर 17 दोनों ही आयु वर्ग में प्रथम, तथा अंडर 12 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवराज सांगते ने कोच की भूमिका निभाई ,विजेता टीम के खिलाडि़यों को जिला ओलिंपिक संघ अध्यक्ष श्रीमंत गायत्री राजे पंवार (विधायक), जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल के उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम (काकू), विशाल शर्मा, सह सचिव गौरव कदम, पावन पाटिल, सदस्य सूरज वामनीय, सुनील मालवीय, हर्षिता कौशल, जतिन लोट , हिमांशु शर्मा , वरुण कुशवाह , दक्ष पाटिल , कनिष्क महाजन , म्याशा सोमानी , इति चिच्छानी , दिव्यांशी चिच्छानी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
0 Comments