देवास। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता 13 से 17 नवंबर तक इंदौर में आयोजित की जा रही है।, प्रतियोगिता में जबलपुर ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि संभाग से खिलाडि़यों ने प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग से देवास की आराध्यता ठाकुर ने (-50 वजन) अंडर -14 बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीत कर उज्जैन संभाग का नाम रोशन किया। खिलाड़ी की उपलब्धि पर शिक्षा विभाग से विश्वमित्र आवड़ी सुदेश सांगते विपुल चौहान, विद्यालय संचालक ज्योति देशमुख, अभिभावक राहुल ठाकुर, कल्पना ठाकुर, देवास जिला कराते संघ सचिव प्रवीण ढोबले, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल व्यास, शिव प्रजापत , आभा फाउंडेशन से रितु व्यास, श्री विनायक इन्वेस्टमेंट एंड सॉल्यूशन डायरेक्टर रवि गुप्ता यश बंजारे, दीपक पटेल, राहुल भिलाला ,करिश्मा सोलंकी, रोशनी चौधरी, नितेश मालवीय ने खिलाड़ी को बधाई दी। जानकारी कोच विवेक बंजारे द्वारा दी गई ।
0 Comments