देवास। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा देवास द्वारा राम मंदिर अग्रवाल समाज नयापूरा पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया साथ ही प्रार्थना आरती भजन किए गए। यह आयोजन दीपावली मिलन समारोह पर किया गया। भोजन एवं छप्पन भोग प्रसाद सभी बहने अपने अपने हाथों से स्वयं बनाकर लेकर आई और भगवान को भोग लगाकर भोगप्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शकुंतला सोनी, सचिव विजयलक्ष्मी भूतड़ा, राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा, प्रांतीय जोन प्रमुख अरुणा सोनी एवं शाखा की बहने ,प्रकल्प प्रमुख बहने उपस्थित रही।
0 Comments