देवास। जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं प्रगति एथेलेटिक्स क्लब द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं अन्य अतिथियों द्वारा ट्रैक का भूमि पूजन के अवसर पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार का स्वागत किया गया। साथ ही सभी अतिथियों का आभार मानते हुए देवास जिले के खिलाडि़यों को ट्रैक की उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। देवास जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष मदनलाल कहार, सचिव अनिल श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, भरत वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, सॉफ्टबॉल की विक्रम अवाडी रागनी चौहान, मनीष सोलंकी, योगेश द्विवेदी, निरंजन यादव, जितेंद्र गोस्वामी, अनीश तिवारी आदि द्वारा स्वागत किया गया। ट्रैक की उपलब्धि मिलने पर सभी खिलाडि़यों ने हर्ष व्यक्त किया। देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सदस्य द्वारा सभी का पुनः आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments