माधव विद्या मंदिर स्कूल में बाल उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
देवास: माधव विद्या मंदिर स्कूल के संचालक श्री मंगेश शर्मा ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर माधव विद्या मंदिर हाई स्कूल इटावा में गुरुवार को बाल उत्सव मेला कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा दसवीं तक बच्चों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ बातौर मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्री राजेन्द्र ठाकुर व विशिष्ट अतिथि तिवारी सर ने जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के नैसर्गिक प्रतिभा के विकास के साथ ही उनमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान बच्चों ने अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई तथा अतिथियों को बनाई हुई कलाकृतियों के बारे में विस्तार से समझाया। विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुष्कृत भी किया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सपना शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा !
0 Comments