Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास में 20 से 24 दिसम्बर तक 68वीं राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का होगा आयोजन,,,

देवास में 20 से 24 दिसम्बर तक 68वीं राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का होगा आयोजन,,,

खिलाडियों की ठहरने की व्‍यवस्‍था अच्‍छे से करें, साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें – सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति,,,

सॉफ्ट टेनिस और ताईक्‍वाण्‍डों के 1200 खिलाड़ी लेंगे भाग और 200 ऑफिशियल्स करेंगे शिरकत,,

राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति  की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित

     देवास 05 दिसम्बर 2024/ देवास में 68वीं राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सॉफ्ट टेनिस 14, 17,19 एवं ताईक्‍वाण्‍डों 19 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिकाओं के लिए 20 से 24 दिसंबर तक किया जायेगा। राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में पायोनियर स्कूल में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्‍स बैक, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री शिवनन्‍दन प्रजापति, श्री सुदेश सांगते, विभिन्‍न स्‍कूलों के प्रतिनिधि सहित अन्‍य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

     बैठक में सीईओ श्री प्रजापति ने कहा प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाडियों की ठहरने की व्‍यवस्‍था अच्‍छे से करें। ठण्‍ड का मौसम देखते हुए गरम पानी की व्‍यवस्‍था करें। उन्‍होंने सभी संबंधितों को निर्देश दिये कि प्रतियोगिता के संबंध में सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते कर लें। नगर निगम पेयजल और साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था करें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग फिजियो थेरेपिस्‍ट की ड्यूटी लगायें और एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था भी रखें। समस्‍याओं के समाधान के लिए कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित करें। खेल मेदान एवं खिलाडियों के आवास स्‍थल पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं बालिका आवास स्‍थल पर महिला पुलिस की व्‍यवस्‍था करें।

     बैठक में बताया गया कि 68वीं राष्‍ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में सॉफ्ट टेनिस 14, 17, 19 वर्ष, ताईक्‍वाण्‍डों 19 वर्ष से कम उम्र के बालक/ बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में 1200 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स शिरकत करेंगे। बैठक में बताया गया कि सॉफ्ट टेनिस और ताईक्‍वाण्‍डों प्रतियोगिता पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास आयोजित होगी। खि‍लाडियों की रूकने की व्‍यवस्‍था सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, होली ट्रिनिटी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कर्मदीप स्कूल, श्याम गार्डन, भगवती पैलेस, सिटी कान्वेंट, उत्कृष्ट विद्यालय बालक छात्रावास, भगत श्री गार्डन, चिमनाबाई स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय कन्या छात्रावास, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पायोनियर पब्लिक स्कूल, अपना गार्डन, ज्ञान सागर एकेडमी में की गई है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...