ज्योतिषाचार्य प्रकाश चव्हाण को ग्लोबल टॉप 10 अचीवमेंट अवार्ड
देवास: उज्जैन में मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान इंदौर के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु आयुर्वेदा सम्मेलन 2025 होटल श्रीं राजाराम में आयोजित हुआ, आयोजन में पं. दिनेश गुरूजी, पूर्व राज्यमंत्री म.प्र. शासन, योगेन्द्र महंत, मुम्बई के जयप्रकाश लाल धागेवाले, बनारस युनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष शत्रुद्यन तिवारी, डिम्पल शर्मा,अर्चना भारद्वाज, गौरव तिवारी, अजय कुमार सोनी, के आतिथ्य में ज्योतिषाचार्य प्रकाश चव्हाण को ग्लोबल टॉप 10 अचीवमेंट अवार्ड ज्योतिष, वास्तु और हस्तरेखा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। श्री चव्हाण के सम्मानित होने पर रवि सांवरिया, दीपक राजपूत, सुभाष जायसवाल एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
0 Comments