कोडिंग फॉर एवरी वन के तहत सन फार्मा द्वारा देवास विकासखण्ड के तीन स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के लिए दिए 15 कम्प्यूटर
देवास :जिले के शासकीय स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवास जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, देवास ने देवास विकासखण्ड के तीन शासकीय स्कूलों में 15 रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप कंप्यूटर प्रदान किए गए ।जिससे तीनों स्कूलों के कुल 817 छात्रों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी।
देवास बीआरसी किशोर वर्मा के अनुसार इस प्रकार की पहल जिला परियोजना समन्वयक एवं सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र सक्सेना के निगरानी में की जा रही है। जिसका उद्देश्य शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करना है। जिससे विद्यार्थी भविष्य में डिजिटल शिक्षा की तैयारी कर सकें।
तीनों शालाओं में कम्प्यूटर प्राप्त होने पर अब तकनीकी रूप से उन्नत शिक्षा वातावरण निर्मित होगा । इससे विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण निर्मित होगा,उक्त योजना से लाभान्वित स्कूल एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागाना 5 यूनिट्स 332 छात्र लाभान्वित,एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जवासिया 5 यूनिट्स 265 छात्र लाभान्वित.एकीकृत शासकीय हाईस्कूल रूपाखेड़ी 5 यूनिट्स, 220 छात्र लाभान्वित,इस प्रकार की पहल ,छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर कौशल विकसित करने में सक्षम करेगी, जिससे उनके भविष्य की सफलता की संभावना बढ़ेगी। कम्प्यूटर प्राप्त होने पर संबंधित शालाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड देवास एवं सनफार्मा के सीएसआर एक्जीक्यूटिव शेख निसार का आभार माना ।
0 Comments