अवैध छटनी रोकने के लिए श्रम पदाधिकारी को की शिकायत,
देवास। 9 जनवरी को गजरा गियर प्राइवेट लिमिटेड स्टेशन रोड देवास मे हो रही अवैध छटनी को रोकने के लिए के लिए कार्यकर्ता जिला श्रम पदाधिकारी को शिकायत के लिए पहुंचे,एवं छटनी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के सविभाग प्रमुख राजू लोधी ने गजरा गियर की हो रही अवैध छटनी के बारे मे जिला श्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र सोलंकी को अवगत कराया कि म,प्र शासन ने रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष की है, उद्योग मे कार्यरत श्रमिकों की 60 वर्ष में उन्हें रिटायरमेंट ना करते हुए 6 महीने या 8 महीने या एक वर्ष रह गए हैं उनको नोटिस देकर अवैध छटनी कर सेवा समाप्त का नोटिस दिया जाता है और सेवा समाप्त की जा रही है। जिला श्रम पदाधिकारी को अवगत कराया कि अगर इसको रोका नहीं गया तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी गजरा गियर मैनेजमेंट एवं जिला श्रम पदाधिकारी की होगी।
0 Comments