देवास। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को श्री स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्यभारत देवास ईकाई द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रण लिया गया। विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणा स्रोत कायस्थकुल गौरव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर जिला अध्यक्ष राम श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ सलाहकार बालकृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, जिला महामंत्री विशाल सक्सेना, जिला प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव एवं सभी गणमान्य जनों ने उन्हें याद करते हुए पुष्प अर्पित किए। उक्त जानकारी पवन श्रीवास्तव ने दी।
0 Comments