देवास। शहर के खिलाड़ी ने रायपुर में आयोजित 68 वीं स्कूल कुराश नेशनल प्रतियोगिता ने शहर का नाम रोशन करते हुए रजत पदक जीता है। खिलाड़ी अफजल पटेल ने रायपुर में आयोजित 68 वीं स्कूल कुराश नेशनल प्रतियोगिता में 73 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है।अफजल मूलत ग्राम नायता बापच्या के रहने वाले हैं। इनकी उपलब्धि पर भगवानसिंह गौड़, महेन्द्र स्थापक, जीवनसिंह,सद्दाम पटेल, हैदर पटेेल आदि ने पुष्पमाला पहनाकर अफजल का सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments