अंतर्राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के खिलाड़ी नेपाल रवाना
देवास। नेपाल के पोखरा शहर में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के 24 खिलाड़ी नेपाल रवाना हुए, जिसमें देवास के 10 खिलाड़ी शामिल है । जम्प रोप एसोसिएशन - मध्य प्रदेश की अध्यक्षत श्रीमती शिरीन शेख ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 24 खिलाड़ी भारतीय जम्प रोप टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें 15 बालक एवं 9 बालिका हैं। मध्य प्रदेश के 24 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी देवास के हैं । उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी जम्प रोप एसोसिएशन -मध्य प्रदेश के सीईओ अबरार एहमद शेख, सचिव मुकुंद झाला एवं कोच सुशील सोनोने के साथ नेपाल रवाना हुए । रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को क्षत्रिय युवा मराठा समाज के द्वारा टी-शर्ट वितरित कर स्वागत किया गया। यह खिलाड़ी करेंगे नेपाल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व श्रुतीका जसोना, तनुश्री दुबे, एश्वर्या सेंगर, तनिष्का राव, गीत तनवानी, यशस्वी परमार, लक्षीता लश्करी, आदित्य मालवीय, अद्वय त्यागी, परम श्रीवास्तव, अक्षत जैन, अभिषेक परमार, मीत पाटीदार, वेदांश राठौड़, कनिश्क राव काले, अंशुल अंजना, धवल देवके, देशना जैन, मावेंद्र शर्मा, अंश जोशी, हर्ष कुमावत, जय सिंह भाटी, चंदन चौधरी, दिव्या जैन। खिलाड़ियों के नेपाल रवाना होने पर विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व सभापति अंसार अहमद, दिलिप सिंह जाधव,पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस, पेंचक सिलाट एसोसिएशन -मध्य प्रदेश सचिव अभय श्रीवास, संदीप जाधव, यश मालवीय, स्वराज पाटिल,निखिल हरोड़े, रमन देशमुख , हिमांशु राजौले, हर्ष आदी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments