उत्कृष्ट विद्यालय के वार्षिक उत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।
देवास:उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजे विभिन्न लोक कलाओं और संस्कृतियों को सम्मिलित किया पंजाबी नृत्य , गुजराती नृत्य गरबा , राजस्थानी लोक नृत्य घूमर तथा बंगाली , असमिया,केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि प्रांतों की झलक दिखलाती अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के संगीत समूह ने देश-भक्ति के गीत प्रस्तुत करके वातावरण को ओजस्वी बना दिया , वहीं भगवान राम और कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अभिनय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कर्ण प्रिय मधुर गीतों की छोटी-छोटी अनेक प्रस्तुतियों का संकलन कर मैत्री-भाव और छात्र- शिक्षक संबंधों को प्रदर्शित करती अनेक प्रस्तुतियों का करतल ध्वनि से छात्र-छात्राओं ने उत्साह वर्धन किया। सर्वाधिक सराही गई सूर्यांशी एवं अपूर्वा एवं साथियों की शिव-ताण्डव की प्रस्तुति ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास करना है इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक हैं। वार्षिक उत्सव में निर्णायक के रूप में श्री संतोष स्वर्णकार , सुश्री शीलम वर्मा और श्रीमती कल्पना सुनानिया उपस्थित रहे । वार्षिकोत्सव के इस रंगारंग कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती पूजा रानी जयसवाल ,श्री अंशुल खरे, सुश्री भावना पाल, श्रीमती कृष्णा मोदी ,श्रीमती पूनम तंबोली श्रीमती प्रभा शर्मा एवं श्रीमती रिचा उपाध्याय थी । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थी यशिका जोशी, हर्षिता मालवीय, राजेश्वरी पटेल, ख़ुशी गरोडा, नचिकेत कलथिया, समर्थ व्यास,अंशिका खरे ,वंश मंगरोला भास्कर सिंह पायल तंवर और प्रियांशी तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक श्री पवन पटेल ने किया ।
0 Comments