देवास। वीर सपूत, युवा क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस आज पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा सादगीपूर्वक मनाया जाएगा। स्थानीय उज्जैन रोड बीमा अस्पताल के पास शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा मंगलवार को प्रात: 11 बजे शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश की आजादी में बाल अवस्था में ही कालानी की शहादत पर उन्हें नमन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी, सचिव अशोक पेशवानी ने समाजजनों एवं युवा संगठन के पदाधकारियों, कार्यकारिणी सदस्य, युवा समिति तथा समाजजन सहित देशभक्तों से अनुरोध किया है कि हेमू कालानी जैसे युवा क्रांतिकारी जिसने देश हित में हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करते हुए अंग्रेजों के आगे अपने घुटने नहीं टेके और फांसी का फंदा गले में डालकर बलिदानी हुए, ऐसे बलिदानी की शहादत को नमन करने अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। उक्त जानकारी खूबचंद मनवानी ने दी।
0 Comments