देवास। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता में हर्ष चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनकी उपलब्धि पर एमेच्योर कराते असोसिएशन जिला देवास के अध्यक्ष राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना राव, संयोजक भावेश नीम, सचिव राजीव चौहान,जितेंद्र नगर,अशोक सिंह गोड, खेल एवम युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक प्रभारी युनुस खान युवा समन्वयक राजेश बरना ने बधाई दी।
0 Comments