देवास । वैश्य महासम्मेलन मप्र की प्रदेश कोर समिति की बैठक बीना मे सम्पन्न हुई। इस बैठक में विगत वर्ष में सम्पन्न कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यक्रम तय किये गए । यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश कोर समिति की बैठक में विगत वर्ष में प्रदेश भर में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का संभागवार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा करते हुए तय किया गया कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा भोपाल में प्रदेश स्तरीय रैली निकाली जाएगी । जिला स्तर पर पारिवारिक पिकनिक कार्यक्रम के साथ बसंत पंचमी कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, वैश्य समाज व्यवसायिक डाइरेक्टरी प्रकाशन, आजीवन सदस्यता अभियान चलाने के निर्णय लिये गये। इसके अलावा भोपाल में निर्माणाधीन वैश्य भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर लोकार्पण करने पर भी चर्चा की गई । बैठक में तय किया गया कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा इस वर्ष राज्यस्तरीय पारिवारिक विदेश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष बाली की आठ दिवसीय विदेश यात्रा होगी । बैठक के अंतिम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा प्रदेश को नया नेतृत्व प्रदान करने का प्रस्ताव रखते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन सुधीर अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता को वरिष्ठ संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संदेश जैन, राजकुमार गुप्ता , उज्जैन संभाग प्रभारी अशोक सोमानी, संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी सहित प्रदेश के समस्त संभाग अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने दी ।
0 Comments