फार्मर पंजीयन और आरओआर लिकिंग शिविरों में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटा
देवास 20 फरवरी 2025/ जिले में फार्मर पंजीयन और आधार से खसरो के लिकिंग कार्य के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तहसीदारों द्वारा शिविरों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उदय नगर तहसीलदार द्वारा ग्राम पानकुआ, रामपूरा, गुराड़दा, पाण्डुतालाब का निरीक्षण करने पर पटवारी सुश्री निधि सिकरवार, श्रीमती पिंकी मुजाल्दे, श्री सुमित वाने एवं श्री कमल किशोर शिविर में उपस्थित नहीं पाये जाने पर इन पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई।
0 Comments