देवास । वैश्य महासम्मेलन देवास की महिला ईकाई द्वारा सामाजिक समरसता एवं सरोकार की भावना के साथ बसन्त महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया ।
बसन्त महोत्सव कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 37 आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया । जहाँ कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलित कर की गई । वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी सम्भाग प्रभारी गौरव गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल की मुख्य आतिथ्य में एवं महिला अध्यक्ष मंजूबाला जैन भोमियाजी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक तथा मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई । अतिथियों का स्वागत तहसील अध्यक्ष रूपाली गुप्ता ,कार्यक्रम संयोजक ऋतु गुप्ता, रूपल सोमानी , नेहा गुप्ता, रीना जैन ने किया । इस मौके पर बच्चों के लिये संस्कृत श्लोक तथा सरस्वती वंदना प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस स्पर्धा के विजेता बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किये गए । कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र के समस्त बच्चों को आकर्षक उपहार, खिलौने तथा मिठाई वितरित की गई । बसंत महोत्सव कार्यक्रम में रूपाली गुप्ता, ऋतु गुप्ता, उमा झवर, चन्द्रकला गुप्ता, मोना छाबड़ा, भावना शाह, प्रिया अग्रवाल, राजश्री सोनी, तपस्या झंवर, राजश्री सोनी, श्वेता लाठी सहित भानु अग्रवाल, सचिन मंगल, जम्बू छाबड़ा, राजेश शाह आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी कविता ठाकुर तथा आंगनवाड़ी संचालक सावित्री गुप्ता ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन रूपल सोमानी ने किया, आभार कार्यक्रम संयोजक ऋतु गुप्ता ने व्यक्त किया । यह जानकारी मीडिया प्रभारी नेहा गुप्ता ने दी ।
0 Comments