देवास। 24 फरवरी से प्राथमिक (पांचवीं) एवं माध्यमिक (आठवी) बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही है इन परीक्षाओं का केंद्र नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1देवास में भी बनाया गया है। देवास जिले के नवागत डी पी सी शिक्षा विभाग अजय कुमार मिश्रा द्वारा विद्यालय में पहुंचकर परीक्षाओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया। केंद्र पर प्रकाश व्यवस्था ,पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया एवं संपूर्ण व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया, उनके साथ एपीसी विकास महाजन, सुजीत पंवार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य के के मिश्रा, मिर्जा मुशाहिद बैग, अनुज जायसवाल,सहज सरकार जन शिक्षक द्वारा अजय कुमार मिश्रा का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने सभी को परीक्षा के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments