श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 34 वा मासिक सिंगिंग कार्यक्रम संपन्न, देश भक्ति गीतों की हुई प्रस्तुतियां
देवास: नए उभरते गायको का प्रोत्साहित कर उचित मंच देकर स्थापित करने वाली अग्रणी म्यूजिकल संस्था श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 34 व मासिक सिंगिंग कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च को चामुंडा पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न गायक कलाकारों द्वारा अपनी अनेकों अनेक प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीहरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के वीर जवान सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु जी पर आयोजित किया गया है
जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दी गई, इसमें अधिक से अधिक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आए हुए अतिथि मेहमान का आभार श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया ने माना !
0 Comments