Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिली रोबोटिक्स लैब की सौगात,,3D प्रिंटर के माध्यम से बना सकेंगे मनचाहा उपकरण, रोबोट से पढ़ेंगे विभिन्न विषय

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिली  रोबोटिक्स लैब की सौगात,,
3D प्रिंटर के माध्यम से बना सकेंगे मनचाहा उपकरण, रोबोट से पढ़ेंगे विभिन्न  विषय


देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सत्र 2025.26 से रोबोटिक्स एवम ईनोवेशन लैब की सौगात  मिलेगी। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के द्वारा प्रदाय की गई सीएसआर मद से कर्वे इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस पुणे एवम रोबोटिक्स एंड इन्नोवेशन लैब  द्वारा  स्कूल में बच्चों के लिए एक लैब बनाई गई है। इस लैब  के माध्यम से शिक्षक और बच्चे अपने अध्यापन को और सुरुचि पूर्ण और श्रेष्ठ बना पाएंगे। लैब में विभिन्न प्रकार के रोबोट , 3D प्रिंटर सहित अनेक इंस्ट्रूमेंट प्रदान किए हैं।   संस्था के इंजीनियर सत्यजीत जगताप ने सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के रोबोट और उनकी कार्य प्रणाली से अवगत करवाया। रोबोट भी विभिन्न प्रकार के हैं, कुछ रोबोट केवल कार्ड से संचालित होंगे और कुछ रोबोट में कंप्यूटर के द्वारा कार्य करेंगे।विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी दिए गए जिससे बच्चे लगभग ढाई सौ प्रकार के अलग-अलग उपकरण बना सकते हैं। रोबोट से अध्ययन पूरे वर्ष पर चलेगा। इसके लिए पूरा टाइम टेबल भी बनाया गया है।  थ्रीडी प्रिंटर के माध्यम से बच्चे स्वयं मनचाहा उपकरण  बना सकेंगे।रोबोट के माध्यम से बच्चे हिंदी ,अंग्रेजी , विज्ञान ,पर्यावरण विषय को आसानी से समझ  सकेंगे। इस प्रकार की लैब मध्य प्रदेश में संभवत पहली होगी।संस्था के द्वारा सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा एवं समय-समय पर उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा।इसका लाभ यह होगा कि शासकीय स्कूल के बच्चे भी निशुल्क रोबोट और उसके कार्य प्रणाली तथा इलेक्ट्रॉनिक के विभिन्न उपकरणों से परिचित हो सकेंगे और स्वयं उसका निर्माण भी कर सकेंगे।इस अवसर पर कर्वे इंस्टीट्यूट के संदीप सिंह राजपूत, रोहित गौर, एवं अजय सर,तथा स्टाफ सदस्य  प्रियंका गौड़, शकुंतला मालवीय,सूर्यबाला बघेल,राजेश चौहान,नजमा खान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...