Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

टी.बी मुक्त अभियान अंतर्गत देवास जिले की 98 ग्राम पंचायते हुई पुरुस्कृत------------98 ग्राम पंचायत के सरपंच और सीएचओ को किया पुरस्कृत

टी.बी मुक्त अभियान अंतर्गत देवास जिले की 98 ग्राम पंचायते हुई पुरुस्कृत
------------
98 ग्राम पंचायत के सरपंच और सीएचओ को किया पुरस्कृत

     देवास : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में वर्ष 2024 में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की कुल 98 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया है। इन चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच और सीएचओ को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह और जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, श्री रायसिंह सेंधव, विधायक प्रतिनिधि श्री भरत चौधरी, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री राजेश यादव, सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक, डीआईओ डॉ सुनिल तिवारी, डीटीओ डॉ अमरीन शेख, डीएमओ डॉ रश्मि दुबे सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारी, सीबीएमओ सरपंच और सीएचओ सहित टीबी विंग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।   कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की 98 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया जिसमें, 23 सिल्वर एवं 75 ब्रॉज के लिये चयन हुआ। हमारे लिए गर्व की बात है, इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। विगत वर्ष से जिले की अधिक ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हुईं, टीबी की बीमारी से व्यक्ति का शरीर कमजोर होकर अनेक प्रकार की समस्याएं आती इससे बचने के लिए बीमारी को जड़ के मिटाना है। समाज से कुरीतियों को दूर कर भविष्य को सुरक्षित करे, सभी मिलकर लोगों को जागरूक करे नशा ना करें और बीमारियों का समय पर उपचार कर समाज को स्वस्थ बनाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की टीबी के मरीजों को पोस्टिक पोषण आहार के लिए योजना के साथ साथ निक्षय मित्र बने टीबी के मरीजों को सहयोग प्रदान करे।

        कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी की बालिका कु.कनक राज दुबे भी निक्षय बाल मित्र बनी। उन्होंने अपनी पॉकेट मनी के 05 हजार रुपए से टीबी के मरीजों को पोषण आहार के लिए किट प्रदान की। पहली निक्षय बाल मित्र बनने पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी ने टीबी मुक्त अभियान का संकल्प और शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि दुबे ने किया और आभार डॉ अमरीन शेख ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...