परिचय सम्मेलन में हजारों की संख्या में जुटेंगे मराठा परिवार
देवास। क्षत्रिय मराठा जाति युवक-युवती परिचय सम्मेलन की भव्य तैयारी को लेकर क्षत्रिय मराठा नव निर्माण समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब तक 375 परिवारों ने अपने बालक-बालिका के लिए फार्म भरकर पंजीयन कराया है। मप्र के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई। पंजीयन 18 मार्च तक किया जायेगा। प्राप्त पंजीयन को प्रकाशित पुस्तिका में दर्ज किया जावेगा। परिचय सम्मेलन में हजारों की संख्या में 23 मार्च को शामिल होने वाले मराठा परिवारों को समिति की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। परिचय सम्मेलन मंच पर समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाजसेवियों का सम्मान कि भी किया जावेगा। समिति समिति के हेमंत चव्हाण, नितिन गांगुर्डे, श्रीधरराव चव्हाण, संतोष मोदी, भालेराव मिसाल, किरण वर्पे, शकुन्तला झामरे, संजय झरबडे, अशोकराव थिटे, राकेशराव जाधव, अनिल भंवर, शिरिष इन्दुलकर, गजानन देशमुख श्यामराव पाटिल, प्रताप राव आवटे, श्यामराव बोराडे, प्रकाशराव चव्हाण भालचंद्र ताकोणे, मुकुल बांगर ने समस्त क्षत्रिय मराठा परिवारों से परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
0 Comments