देवास। नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती के अध्यक्ष शीतल गेहलोत के द्वारा निगम सामाजिक सुरक्षा पेंशन व समग्र सुरक्षा विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा विभाग प्रमुखों के साथ की गई। समीक्षा के पश्चात श्री गेहलोत ने समग्र सुरक्षा के तहत आमजनों की सुविधाओं हेतु ई केवाईसी करने के कार्य मिशन के रूप मे लेकर कार्य करने के निर्देश जारी किये गये।
उन्होनें कहा कि ई केवाइसी के कार्यो को करने हेतु वार्ड स्तर पर शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर किया जावे। शिविर मे विशेष व्यवस्था की जावे। सभी झोन कार्यालयों मे समग्र से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के प्रचार प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाये जावें। जिससे नागरिकों को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके। पेंशन शाखा मे वार्ड सुपर वाईजर के मध्य वार्डो का बंटवारा व कार्य विभाजन नवीन रूप से करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक मे समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, मुन्ना कुरैशी, उमेश चतुर्वेदी, विशाल जगताप, मनीष पांचाल, मोहसीन अबासी, आशीष जाधव आदि सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments