देवास। होली के पावन पर्व पर समाज की धर्मशाला में सुबह 8.30 बजे तक सामाजिक बंधुओं एवं मातृ शक्ति के एकत्रीकरण होने एवं चाय नास्ता करने के पश्चात समाज के विभिन्न घरों (जिनके यहां रंग गुलाल करना था )पर लगभग 50 लोगों की संख्या में ढोल के साथ सामाजिक बंधुओं की टोली गेर लेकर समाज के सात घरों में रंग गुलाल करने के बाद वापस धर्मशाला में आये । धर्मशाला में ढोल की थाप पर नाचते गाते, रंग गुलाल करते हुए बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ रंगारंग होली खेल कर एक दुसरे को शुभ कामनाएँ प्रेषित की। स्नान करने के बाद दाल बाटी के सुस्वादु भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समाज के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने पधारे सभी सामाजिक बन्धुओं, माताओं, बहनो का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी एसे ही सहयोग की अपेक्षा की।
0 Comments