मराठा समाज ने समाज के गौरव चित्रकार मनोज पवार का किया स्वागत
देवास। रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर मराठा समाज के गौरव एवं श्री क्षत्रिय मराठा पब्लिक ट्रस्ट के कार्यकरिणी सदस्य प्रख्यात चित्रकार मनोज पवार का स्वागत व अभिनंदन किया। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि शहीद भगतसिंह क्लब द्वारा होली के शुभ अवसर पर शालिनी रोड (स्वर्णकार धर्मशाला के सामने) चित्रकार श्री पवार ने शहीद गुरू गोविन्दसिंह जी (व्यक्तिचित्रण), परिवार से दुखी महिला (वेदना), छत्रपति संभाजी राजे (छावा) शेर का मुंह फाडते हुए, विश्वामित्र एवं मेनका, बाल रूप में श्री कृष्ण जी, शिकार (बिल्ली गिलहरी को पकडे हुए), क्रोधीत व्यक्ति एवं दृश्य चित्र को कलात्मक रंगोली से चित्रित किया। मनोज पवार की चित्रकारी की चहुओर प्रशंसा हो रही है। आकर्षक रांगोली के माध्यम से समाज ने विभिन्न सन्देश देने वाले मनोज पवार का स्वागत मराठा समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिन्दे, विनोद वारे, गजानन देशमुख, संग्राम घाडगे, उदय पवारज़ विक्रम चौहान आदि ने भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया।
0 Comments