योग गुरु राजेश बैरागी को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त होने पर योग साधकों ने किया स्वागत
देवास। योग गुरु श्री राजेश बैरागी को नरेन्द्र मोदी विचार मंच, भारत के प्रकोष्ठ अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त करने पर योग साधकों द्वारा स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ योग साधक कमलसिंह तंवर ने बताया कि नरेन्द्र मोदी विचार मंच, भारत के प्रकोष्ठ अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का अंतरराष्ट्रीय संत समागम गत 21 मार्च को नेपाल के पोखरा में संपन्न हुआ। जिसमें दिव्य योग संस्थान के संस्थापक प्रसिद्ध योग गुरु श्री राजेश बैरागी को अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के योग का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त करने पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में योग साधकों द्वारा श्री बैरागी का शाल-श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर एवं मुंह मिठा कराकर ढोल धमाके के साथ स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का संचालन योग साधक श्री कमलसिंह तंवर ने किया। इस अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु ने नरेन्द्र मोदी विचार मंच एवं प्रकोष्ठ अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योग गुरु श्री बैरागी को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त करने पर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब देवास के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल राज सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए योग की महत्ता बताते हुए योग गुरु श्री बैरागी जी की योग के प्रति योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर योग गुरु श्री बैरागी ने वरिष्ठ योग साधक श्री देवीसिंह बैस एवं श्री राममिलन चौधरी का उनका योग के लिए समर्पण के लिए पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी योग साधकों द्वारा ढोल धमाके के साथ जुलूस के रुप में बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा पर ले गए। स्वागत समारोह में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष योग साधक उपस्थित रहे। स्वागत समारोह को सफल बनाने में वरिष्ठ योग साधक श्री हिम्मत सिंह जी दरबार, अनूप सिंह जी जादौन, मांगीलाल ठाकुर, मोड़ सिंह धाकड़, नवनीत गुप्ता, राधेश्याम पाटीदार, सुरेश लाखा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments