छापरी स्कूल को समाजसेवियों ने किये पंखा और वाटर कूलर भेंट,,हुआ सम्मान समारोह
देवास । क्षिप्रा संकुल के ग्राम छापरी की एकीकृत शाला में एक गरिमामयी कार्यक्रम में ग्राम सरपंच केदार पटेल द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए वॉटर कूलर तथा उप सरपंच हरिसिंह दरबार द्वारा पंखा भेंट किया गया । इस अवसर पर एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीसी अजय मिश्रा, बीआरसी किशोर वर्मा,शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे,जिनका स्वागत शाला प्रधान अध्यापक राजेश चौहान,ममता सोलंकी,हँसा चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हँसा चौधरी ने बताया कि आज स्कूल को समाजसेवियों की सहायता से वाटर कूलर तथा पंखें भेंट किए गए है,हम उनका आभार प्रकट करते है । इसी तरह सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा के माध्यम से स्कूल को बीस सेट फर्नीचर सुकलिया स्कूल को दस सेट फर्नीचर तथा क्षिप्रा उमावि को सेनेटरी पैड मशीन भी भेंट की गई है उसके लिए हम एक्ट ईव फाउंडेशन का भी आभार मानते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों और दानदाताओं का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में कन्हैयालाल परमार,सुरेश चंद्र वर्मा, विनीता जैन, शकुंतला मालवीय, गुलाब वर्मा, आलेख वर्मा, राजेश बराना, आशा बढ़गोटिया, हरनामसिंह अचालिया, देवकरण मालवीय, सलाहुद्दीन पठान, कैलाशचंद्र सोनी, रितेश कौशल, जितेंद्र मालवीय, मनीश दीक्षित, विशाल राजौरिया,रमाशंकर सोनी, संजय पालिवाल, प्रवीण आशापुरे उपस्थित थे । आभार राजेश चौहान ने माना । सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
0 Comments