देवास। 24 मार्च को बैंक नोट प्रेस बैंक एस बी आई शाखा प्रबंधक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बैंक में एक कबर बीज्जू आ गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग देवास की रेसक्यू टीम द्वारा वनमंडल अधिकारी, अमित सिंह चौहान के आदेश पर उप वनमंडल अधिकारी , संतोष शुक्ला एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, राजेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में दल प्रभारी हेमराज गोखले, रेस्क्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, पवन कुमार धुर्वे, वाहन चालक मनीष परमार द्वारा मौके पर पहुंचकर कबर बिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू कर वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश अनुसार प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ गया। उक्त जानकारी दल प्रभारी हेमराज गोखले ने दी।
0 Comments