Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

खेलो इंडिया युथ गेम्स शिविर में देवास बास्केटबॉल के 03 खिलाड़ी चयनित

खेलो इंडिया युथ गेम्स शिविर में देवास बास्केटबॉल के 03 खिलाड़ी चयनित 
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजय पाटिल ने बताया कि, पटना (बिहार) में  दिनांक 10 मई से 15 मई 2025 तक सम्पन्न होने वाले खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 के लिए मध्यप्रदेश की बास्केटबॉल टीम का  चयन ट्रायल बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में हुआ।जिसमे प्रदेश के 90 से ज्यादा  खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया, जिसमे से उत्कृष्टता के आधार पर प्रदेश के 20 खिलाडि़यों को प्रशिक्षण शिविर  के लिए चयन किया गया।उक्त चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण शिविर बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स इंदौर में कुलविंदरसिंह गिल, महासचिव भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, विक्रम अवार्डी के कुशल मार्गदर्शन में होगा।जिसमे देवास जिला बास्केटबॉल संघ के 3 खिलाड़ी यश यादव, तोहिद शेख एवं दिव्याशु मल का चयन किया गया। उपरोक्त खिलाड़ी कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के केंद्र पर अभ्यास करते है, प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 अप्रैल से 7 मई तक बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में आयोजित किया जा रहा है,जिसमे बालक वर्ग की टीम के मुख्य प्रशिक्षक   धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ( एनआयएस कोच बास्केटबॉल खेल एवं युवा कल्याण विभाग ) है। खिलाडि़यों के चयन होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जयवीरसिंह भदौरिया, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, , रईस खान, हेमेन्द्र निगम काकू शक्तिसिंह गौड़, भारतसिंह राजपूत,संतोष सिंहगौड़,हेमन्त जोशी, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर गोलु,संग्रामसिंह साठे,चंद्रभान शुक्ला, निसार खान,आकाश अवस्थी, जावेद पठान आदि शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...