महापौर जनसुनवाई में शहरवासियों की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
- 15 खाद्य-अखाद्य लायसेंस का वितरण किया
देवास। नगर निगम में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली महापौर जनसुनवाई में शहर के विभिन्न वार्डों से रहवासी अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस बुधवार को भी आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर महापौर से गुहार लगाई। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। अनुकूल नगर के रहवासी शब्बीर हुसैन कुरैशी ने आवेदन में घर के पास प्लॉट में लोगों द्वारा कचरा फेंकने की शिकायत की साथ ही प्लॉट मालिक से आसपास बाउंड्री बनवाने के लिए कार्रवाई की मांग की। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान करें। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ 15 खाद्य-अखाद्य लायसेंस का वितरण भी व्यवसाईयों को किया।
जनसुनवाई में पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित निगम कर्मचारी, नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments