Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की घटना का मात्र 15 दिनों मे पर्दाफाश

देवास पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की घटना का मात्र 15 दिनों मे पर्दाफाश

देवास:दिनांक 15.04.2025 के रात करीब 08:00 बजे थाना सिविल लाईन पर सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल नगर कैलादेवी रोड़ पर मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भाग गये है । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । रिपोर्ट पर से उक्त अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 304(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री रोहित पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया ।
विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किये गये । "ऑपरेशन त्रिनेत्रम" में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाली आरोपियो की पहचान कर उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उनके द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  
गिरफ्तार आरोपियों के नाम युवराज रघुवंशी पिता योगेन्द्र रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी 10/3 स्नेहलतागंज इंदौर,हर्ष निगम पिता हीरालाल निगम उम्र 23 साल निवासी एडवांस एकेडमी के पास इंदौर
शिव उर्फ मोनू करोले पिता किशोर करोले उम्र 26 साल निवासी आलोक नगर मूसाखेडी जिला इंदौर । 
 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल,उनि अरूण पिपल्दे,यश नाईक,प्रआर पवन पटेल,आर मातादीन, अरूण चावडा,शुभम कश्यप,हितेश कुशवाह थाना सिविल लाईन, प्रआर सुनील देथलिया,आर नवीन देथलिया थाना कोतवाली एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान,
शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...