मुख्यमंत्री संबंल योजनान्तर्गत 59 हितग्राहियों को 1 करोड 22 लाख के स्वीकृति पत्र सौंपे गये

देवास। म.प्र. शासन की समग्र जनकल्याण योजना संबंल के श्रमिक परिवारों के मुखिया के मृत्यु उपरांत 2 लाख की राशि एवं दुर्घटना मे मृत्यु होने पर 4 लाख की राशि के नगरीय सीमा क्षेत्र के 59 हितग्राहियों को 1 करोड 22 लाख के स्वीकृति पत्रों का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उमरबन जिला धार मे बुधवार 30 अप्रेल को आयोजित कार्यक्रम मे वर्चुअली जुडते हुये विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे स्वीकृति पत्र वितरीत किये गये।


इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा निर्धन तबके के लिये अनेको जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। जिसमे संबंल योजना महत्वपूर्ण होकर इसमे मृतकों के परिवार को संकट के समय मे आर्थिक सहायता हेतु राशि का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल, विशाल जगताप आदि सहित बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित रहे।
0 Comments